Saturday, 21 February 2015

20 फरवरी से मुम्बई और गुजरात में ‘विजय पथ-एगो जंग’ को मिली बम्पर ओपनिंग

बिहार में सफलता का परचम लहराने के बाद एस एस फिल्म फैक्ट्री की दूसरी प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म ‘विजय पथ - एगो जंग’ को 20 फरवरी से मुम्बई और गुजरात में भी बम्पर ओपनिंग मिली है। दर्शक इस फिल्म को देखकर मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं। आपको बता दंे कि सेन्सर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को यू / ए सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

दर्शकों का फिल्म के प्रति स्नेह देख कर निर्मात्री शाहजहान शेख कहती हैं कि हमने फिल्म को बनाते समय मनोरंजन के हर एक पहलू को ध्यान में रखा। हम शुक्रगुजार है अपने दर्शकों का। फिल्म में नवोदित अभिनेता मिस्टर बिहार आदित्य मोहन का इंस्पेक्टर लुक बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. साथ में विजय वर्मा, अर्चना सिंह, बालेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह और संजय पाण्डेय सहित सभी कलाकारों का अभिनय को भी बहुत सराहा जा रहा है.

इस फिल्म के निर्देशक - संजीव बोहरपी, लेखक - लाल यादव, गीतकार - प्यारेलाल यादव, संतोष पुरी, श्याम देहाती, संगीतकार - श्याम देहाती, संगीत संयोजक - शिशिर पाण्डेय, नृत्य निर्देशक - कानू मुखर्जी, संजय कोर्वे, एंथोनी व केदार सुब्बा, छायांकन - नीटू इकबाल सिंह, मारधाड़ निर्देशक - दिलीप यादव, संकलन - जीतेन्द्र सिंह जीतू, कला निर्देशक - अवधेश राय हैं। मुख्य कलाकार - विजय वर्मा, आदित्य मोहन, अर्चना सिंह,आनन्द मोहन, धर्मेन्द्र सिंह, तेज यादव, किरण यादव, सोना शाह, त्रिपुरारी यादव, विकास शुक्ला, विनोद मिश्रा, जसवंत कुमार और बालेश्वर सिंह तथा संजय पाण्डेय हैं. मेहमान भूमिका में भूमिका में मनोज टाईगर और अमरीश सिंह हैं. आइटम गीत पर नृत्य किया है सीमा सिंह, प्रिया शर्मा तथा सरगम भाटिया ने.

बतौर अभिनेता जलवा बिखेरने को बेताब दीप भूषण

भोजपुरी सिनेमा जगत में प्रतिदिन एक नये चेहरे का आगाह हो रहा है. इसी कड़ी में मोतिहारी जिला के चकिया प्रखंड के घनश्याम पकड़ी निवासी दीप भूषण ‘दीपक मिश्रा’ भोजपुरी सिनेमा में बतौर अभिनेता अपना जलवा बिखेरने को बेताब हैं. ये मानवी फिल्मस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘ राधा तेरी चुनरी’ में बतौर अभिनेता अपने अभिनय से दर्शकों भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं. भोजपुरी फिल्म ‘हिटलर दारोगा’ में रवि किशन के साथ दीप भूषण सहनायक की भूमिका में नजर आये थे. भोजपुरी फिल्म ‘राधा तेरी चुनरी’ के निर्माता भारत भूषण चौधरी हैं. जबकि फिल्म में कलाकारों को दिशानिर्देशित रणधीर सिंह करेंगे. फिल्म के मुख्य कलाकारों में दीप भूषण ‘दीपक मिश्रा’, सिमरन सिंह, सुमित सिंह, जख्मी जिगर, ऐश्वर्या, भारत भूषण, रौशन राज है. इस फिल्म के पीआरओ संजु सिंह है. विदित हो कि अप्रैल 2015 से शुटिंग होने वाली भोजपुरी फिल्म मोतीहारी एक्सप्रेस में भी दीप भूषण ‘दीपक मिश्रा’ मुख्य किरदार के लिए अनुबंधित हो चुके हैं.

वर्चस्व इन्फ्राटेक प्रा.लि. प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘माई के दुलरुवा का मुहूर्त संपन्न

लखनऊ ‘वर्चस्व इन्फ्राटेक प्रा. लि. प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘माई के दुलरुवा’ का मुहूर्त लखनऊ के होटल अवध इंटरनेशनल में बड़े धूमधाम से किया जा गया है. निर्माता गुलशन आर अली व आनंद मोहन शर्मा द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म की शेष शूटिंग लखनऊ के ही विभिन्न खुबसूरत स्थलों पर की जाएगी. नदिया के पार की याद दिलाते हुए यह फिल्म ’माई के दुलरुवा’ साफ सुथरी, स्वच्छ मनोरंजक, सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म है. अश्लीलता, फूहड़ता व द्विअर्थी संवादों से कोसो दूर होगी. इस फिल्म निर्देशक हैं शिवा शाहनी. छायांकन दया शंकर सिंह तथा नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी कर रहे हैं. गीत लिखा है कुमार संगीत, भिरुग बृंदा व सुरेश सरल ने तथा संगीत दे रहे हैं संगीतकार की नयी जोड़ी सत्यम मुन्ना. इस फिल्म से सत्यम (सत्यम शिवम् सुन्दरम सिंह) और मुन्ना (मुन्ना अनवर) बतौर संगीतकार नयी जोड़ी सत्यम मुन्ना का संगीत नदीम श्रवण में मेलोडी संगीत की याद ताजा कराएगी. इन्डियन आयडल फेम पंचमी गोस्वामी की बतौर पार्श्वगायिका डेब्यू कर रही हैं. तथा सौविक कवि इस फिल्म से बतौर पार्श्वगायक को लांच किया जा रहा है. इस फिल्म की दोनों नायिका व्योमिक और समरीन की पहली भोजपुरी फिल्म है. व्योमिक ने नेपाली, बंगला एवं क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में अभिनय किया है. समरीन मिस नार्थ ईस्ट रह चुकी है तथा कलर्स चैनल के धारावाहिक के अलावा बंगाली एवं क्षेत्रीय फिल्मों में अभिनय किया है. मुख्य कलाकार मनन तिवारी, व्योमिक, समरीन, आर्यन, राजेश तोमर, भानु प्रताप सिंह, विनीत, अभिषेक, रूपा सिंह, धर्मेन्द्र तथा जफर खान. आईटम गीत पर सीमा सिंह नृत्य कर रही हैं.
वर्चश्व इन्फ्राटेक प्रा. लि. मुख्य उद्देश्य फिल्म जगत में अधिक से अधिक प्रतिभाशाली कलाकारों की प्रतिभा को बड़ा प्लेटफार्म प्रदान करना है ताकि कला के हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत और संघर्ष कर रही प्रतिभाओं को दुनियां के बीच पहचान मिल सके और उनका सपना साकार हो जाये.